वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका को भारत के हाथों मिली 302 रनों की बड़ी हार के बाद अब टीम की रणनीतियों और प्रदर्शन पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस हार के बाद से श्रीलंका की टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। टूर्नामेंट में श्रीलंका की टीम कुछ खिलाड़ियों की चोट और कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। अब भारत से मिली इतनी बड़ी हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम के पूरे कोचिंग स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा कि, “टीम को भारत से मिली हार काफी चौंकाने वाली थी और इससे टीम की तैयारी, रणनीतियों और प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में अब चयनकर्ताओं से लेकर पूरे कोचिंग स्टाफ को इस पर तत्काल प्रभाव से जवाब देना चाहिए। बोर्ड ने कभी भी कोचिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं किया है।”
खराब फॉर्म और चोट से जूझ रही टीम
मौजूदा वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के अलावा, श्रीलंका चोट की समस्याओं से जूझ रहा है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और लाहिरू कुमारा इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। जिसके बाद टीम में चमिका करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंथा चमीरा को शामिल किया गया है।
भारत ने 302 रन से जीता था मैच
भारत और श्रीलंका के बीच मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते 357 रन बनाए थे। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (92 गेंदों पर 92 रन) और विराट कोहली (94 गेंदों पर 88 रन) और श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी श्रीलंका की टीम महज 55 रनों पर ही ढेर हो गई थी। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए थे।