सीतामढ़ी जिले में बागमती नदी के बांध को सुदृढ़ करने को लेकर शीघ्र कार्य शुरू हो चुकी है। इसे लेकर बागमती परियोजना सीतामढ़ी अनुमंडल में 234 करोड़ की लागत से 33 किमी बांध का मरम्मत व मजबूतीकरण के साथ ही सुरक्षात्मक कार्य और बांध पर दोनों तरफ पक्की सड़क का निर्माण होगा। इस योजना में सैनिक रोड से लेकर अख्ता तक का आठ किमी बांध, बैरगनिया का रिंग बांध भी शामिल है। इस बांध पर पक्की सड़क निर्माण होने से लोगों को आवागमन में भी सुविधा होगी। इससे स्थानीय लोगों में खुशी है। लोग बारिश व बाढ़ के समय प्राय: बागमती के रौद्र रूप से डर व भय में जीते थे।
अब इस कार्य पूर्ण होने पर राहत की सांस लेंगे। बागमती के सुप्पी, बैरगनिया में बागमती बांध के सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू है। बांध में माउस होल व रेन कट को समाप्त करने के साथ ही मिट्टी भराई के साथ ऊंचा किया जा रहा है। जिससे जलस्तर वृद्धि होने पर भी बांध प्रभावित नहीं हो सकेगा एवं लोग सुरक्षित रह सकेंगे। इस कार्य में बाढ़ से बांध को बचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की गई है। बांध पर ही पक्की व कालीकरण के साथ सड़क बनेगी। अख्ता से सैनिक रोड 8 किमी, बैरगनिया रिंग बांध 12 किमी व शिवहर के शिवहर के अदौरी से लेकर धनकौल गांव तक करीब 13 किमी पर पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस बांध पर पक्की सड़क निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिल जाएगा एवं बारिश व बाढ़ के समय प्राय: बागमती के रौद्र यप से डर व भय से निश्चित रहेंगे।
इस योजना के पूर्ण होने से सीतामढ़ी के सुप्पी व बैरगनिया के साथ ही शिवहर के पुरनहिया के करीब 42 गांव के लोग बागमती के बाढ़ से सुरक्षित हो जाएंगे। बैरगनिया के मूसाचक, मसहा, बेगाहीं, नंदबारा, बेलगंज, भकुरहर, सिंदुरिया, अशोगी, पचटक्की, जमुआ, परसौनी, पताहीं, चकवा, सुप्पी के ढेंग, मनियारी, गमहरिया, रमनगरा, रामपुर कंठ, सोनाखान, अख्ता व पुरनहिया के पुरनहिया, कटईया, कुंमा, आसोपुर, नारायणपुर आदि गांव बांध निर्माण व सुदृढ़ीकरण से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी तथा जिससे इन गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। नंदबारा मुखिया शारदा देवी व मुसाचक के दीनबंधु प्रसाद ने बताया कि बांध के निर्माण होने के बाद बाढ़ व कटाव की चिंता से निजात मिल जाएगा। सुप्पी के शशांक माधव, रमनगरा मुखिया रंजीत कुमार, नागेंद्र राय, जिला पार्षद आदित्य मोहन सिंह गुड्डू ने बताया कि इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी व क्षेत्र का विकास होगा।
33 किमी बागमती बांध के मरम्मत व सुदृढ़ीकरण का कार्य कर दिया गया है। इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। इससे लोग बाढ़ से सुरक्षित होंगे वहीं बांध पर बनाए जा रहे पक्की सड़क से आवागमन में भी सुविधा मिलेगी। – भास्कर कुमार, कार्यपालक अभियंता बागमती, सीतामढ़ी

