सीतामढ़ी। पूजा पंडाल के निर्माण के दौरान समितियां को अग्नि सुरक्षा के मानकों को पूरा ध्यान रखना होगा। जांच के दौरान लापरवाही मिलने पर संबंधित पूजा समितियां को अग्निशमन विभाग एनओसी जारी नहीं करेगा। वहीं, लापरवाही बरतने वाले पूजा समितियां की सूची तैयार कर कार्रवाई की जाएगी। अग्निशमन विभाग की ओर से पूजा समितियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग की टीम जिले के तीनों अनुमंडल क्षेत्र में हो रहे पूजा समितियों के द्वारा निर्माण कराया जा रहे पंडालों का निरीक्षण कर रही है। इस दौरान मौके पर उपस्थित पूजा समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों से अगलगी की घटना को रोकने के लिए हर संभव उपाय बताएं जा रहे हैं।
पूजा पंडाल में ये व्यवस्था करने होंगे : जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि पूजा समितियों को पंडालों के निर्माण के दौरान सूती कपड़े एवं अग्नि निरोधक घोल जैसे अमोनियम सल्फेट, बोरेक्स, एलम, अमोनियम कार्बोनेट, बोरिक एसिड एवं पानी का घोल लगाना होगा। पंडालों में प्रत्येक सौ मीटर पर नौ लीटर क्षमता का अग्निशमन यंत्र लगाने होंगे। पंडाल से निकलने के लिए तीन द्वार, पंडालों के आसपास चार से पांच मीटर खुला स्थान, बिजली के तार को अच्छे से टेपिंग, पंडालों में अगरबत्ती, आरती दीया रखने के लिए सुरक्षित स्थान का निर्माण एवं हवन कुंड के समीप एक हजार लीटर पानी रखना अनिवार्य बताया गया है। पूजा समितियों को अग्निशमन केंद्र के मोबाइल नंबर को भी पंडालों में जगह-जगह प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है। इस नंबर पर दे घटना की सूचना : आपात नंबर : 101 व 112 सदर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष नंबर : 7485805844, 7485805845 बेलसंड नियंत्रण कक्ष का नंबर : 7485805846, 7485805847 पुपरी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष नंबर : 7485805848, 7485805849

