पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार व बीजेपी पर निशाना साधा है. इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है.
जो नीतीश कुमार के साथ रहेगा, उसे वो इस्तेमाल कर खत्म कर ही देंगे- तेजस्वी
राजद नेता व लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि जो नीतीश कुमार के साथ रहेगा, उसे वो इस्तेमाल कर खत्म कर ही देंगे. वहीं, बिहार विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी द्वारा अपने प्रत्याशी को बोचहां (मुजफ्फरपुर) से टिकट देने पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है.
बीजेपी को किसी सहयोगी से कोई मतलब नहीं
बीजेपी को टारगेट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा को किसी सहयोगी से कोई मतलब नहीं है. उन्हें बस अपने से मतलब है और आरएसएस के एजेंडे से मतलब है.
बीजेपी ने बोचहां से बेबी कुमारी को बनाया उम्मीदवार
बता दें कि बीते शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने बोचहां सीट से आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश महासचिव और पूर्व विधायक बेबी कुमारी के नाम की घोषणा की है. मीडिया रपोर्टस के मुताबिक, माना जा रहा है कि 23 मार्च को बेबी कुमारी बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगी.
बीजेपी ने नहीं किया वीआईपी के साथ समझौता
यूपी विधानसभा इलेक्शन में वीआईपी के लिए भाजपा के खिलाफ जाना भारी पड़ गया है. विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने वीआईपी के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया. वहीं, हाल ही में वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा था कि पार्टी मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट से उपचुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा था कि वीआईपी पार्टी बोचहां सीट जीतकर पूर्व एमएलए मुसाफिर पासवान के सपने को पूरा करेगी.
