कहा जाता है कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती. बिहार के भागलपुर में भी 76 साल के बुजुर्ग ने इस कहावत को सच साबित कर दिया. इतनी उम्र में वह पढ़ाई कर रहे हैं. वह परीक्षा देने के लिए कॉलेज भी पहुंचते हैं. दरअसल, भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज में 76 साल के बुजुर्ग बीए की परीक्षा देने के लिए पहुंचे, जो अब युवाओं को भी प्रेरित कर रहे हैं.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज में स्थित इग्नू सेंटर में 76 साल के बुजुर्ग छात्र हैं, जो इन दिनों बीए की परीक्षा दे रहे हैं. वह हर दिन लड़खड़ाते कदमों से कॉलेज पहुंचते हैं और अन्य परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा में शामिल होते हैं, जो कहीं न कहीं युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. भागलपुर के रहने वाले अनंत शर्मा 76 साल के हैं.
परीक्षा देकर डिग्री हासिल करने की ठानी
अनंत शर्मा ने अपने शौक से पढाई पूरी कर परीक्षा देकर डिग्री हासिल करने की ठानी है. हालांकि अनंत शर्मा से जब उनके बारे में जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. लेकिन उनके जज्बे ने सबको सोचने के लिए मजबूर कर दिया. एग्जाम सेंटर में मौजूद इग्नू के कोऑर्डिनेटर भवेश कुमार ने कहा कि जब हमने उन्हें देखा तो हम भी हैरान हो गए.
कॉलेज के कोऑर्डिनेटर ने क्या बताया?
इग्नू के कोऑर्डिनेटर भवेश कुमार ने बताया कि अनंत की इच्छा है कि वह पढाई कर के परीक्षा दें. उन्होंने कहा कि वह खुद को जिंदा रखने के लिए पढ़ाई करते हैं. वह सबके लिए प्रेरणास्पद हैं. उन्हें पैदल चलने में तकलीफ है. वह काफी बुजुर्ग हैं. लेकिन परीक्षा में शामिल होते हैं. हम उन्हें सम्मान से बैठाते हैं. अनंत शर्मा को देखकर युवाओं को उनके नक्शेकदम पर चलना चाहिए. उनका शिक्षा के प्रति समर्पण देखकर हमारा भी मनोबल बढ़ता है.
इस तरह एक बुजुर्ग 76 साल की उम्र में पढ़ाई कर रहे हैं और कॉलेज के बाकी युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहे हैं. उन्होंने बीए की डिग्री हासिल करने की ठानी है.
