सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना क्षेत्र में रविवार की अहले सुबह पेड़ से लटका युवक का शव देख सनसनी फैल गई। शव दुपट्टे से बनी फंदे के सहारे पेड़ से लटकी हुई थी।
ग्रामीणों की सूचना पर बैरगनिया थाना की पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया। शिनाख्त की काफी कोशिश की लेकिन आसपास की भीड़ में से किसी ने नहीं पहचाना। पुलिस ने मृत युवक के पॉकेट से एक डिस्चार्ज मोबाइल फ़ोन बरामद किया है। इसके अलावा कोई पहचान पत्र नहीं मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, युवक के पॉकेट से बरामद मोबाइल को चार्ज कर कई फोन नंबरों पर कॉल कर बात की, तब जाकर युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर थाना अंतर्गत गम्हरिया खुर्द गांव निवासी रामकुमार गिरी के रूप में की गई।
पुलिस ने मृत युवक के स्वजनों को बुलाया है। फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस घरवालों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। ग्रामीणों की माने तो किसी अन्य जगह हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का मामला प्रतीत होता है।