‘अपने ही बनाए जाल में फंसना’ वाली कहावत तो सुनी ही होगी. यूपी के लखीमपुर खीरी में वन विभाग के एक कर्मचारी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वन विभाग का एक कर्मचारी पिंजरे में फंसा दिख रहा है. साथी कर्मचारी उसे पिंजरे से निकालने का प्रयास कर रहे हैं. बताया गया कि एक बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने ये पिंजरा मंगवाया था.
वनकर्मी डेमो देकर बता रहा था कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है. लेकिन डेमो देते वक्त वो खुद ही उसमें जा फंसा. अब लोग इस वीडियो के मजे ले रहे हैं.बाघ के पिंजरे में फंसे वनकर्मी
वीडियो शनिवार, 1 सितंबर का है. महेशपुर फॉरेस्ट रेंज का वनकर्मी अपने साथी कर्मचारियों को डेमो देने में इस तरह लीन हुआ कि खुद पिंजरे के भीतर गया और वहीं लॉक हो गया. इसके बाद उसे बाहर निकालने के लिए प्रयास चलता रहा. इस दौरान लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में वनकर्मी भी अंदर से पिंजरे को खोलने की जुगत में दिखते हैं.अंत मे लोहे की रॉड से पिंजरे का लॉक तोड़ कर वनकर्मी को बाहर निकाला गया. अब सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो के मजे ले रहे हैं.
रवि तेजा नाम के एक यूजर ने व्यंग्य किया,क्यों लाया गया पिंजरा?
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक लखीमपुर खीरी के इमलिया गांव में पिछले 27 दिनों में बाघ के 10 से ज्यादा हमले हो चुके हैं. इन हमलों में 4 किसानों ने अपनी जान गंवाई है. गांव वालों ने वन विभाग को इसका जिम्मेदार ठहराया. गुस्साए लोगों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को 5 दिन में 5 लाख रुपये देने की बात कही.
वहीं बाघ को पकड़ने के लिए गांव में 2 ड्रोन और 24 कैमरे लगाए गए हैं. इसी क्रम में बाघ को पकड़ने के लिए 6 पिंजरे लाए गए थे. इन्हें खेत में रखा जाना था. इनमें से एक पिंजरा खराब था. इसी पिंजरे में वनकर्मी जा फंसा.