सुप्पी। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही लगातार वर्षा के फलस्वरूप बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गयी है। प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप बागमती नदी के मुख्य धारा से सोमवार को कटाव तेज हो गया है। बागमती नदी के तेज कटाव से अभिकर्ताओं द्वारा कटाव स्थल पर बांस बल्ला गाड़कर बालू से भरे बोरियों को भी पानी के तेज धारा बहाकर ले जाया जा रहा है। इससे जमला गांव के लोगों को बागमती नदी से हो रहे कटाव से काफी चिन्ता बढ़ गयी है। प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव निवासी प्रमोद साह किशोरी राय, सुरेंद्र राय, राम अधीन महतो, विश्वनाथ राय जागेश्वर राय, कैलाश राय, विलास राय, इन्द्रजीत महतो, नवल किशोर महतो समेत एक दर्जन से अधिक लोगों का घर कटाव स्थल के समीप पहुंच गया है।
इस कारण प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के लोग कटाव से बढ़ रहे संकट से काफी परेशानी है। हालांकि बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग के अभियंता विजय कुमार ने बताया कि जमला गांव के समीप बागमती नदी के कटाव स्थल पर कटाव निरोधी कार्य को लेकर तीन अभिकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिनके द्वारा युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है।
