बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि अब मामूली बात पर भी गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बोरिया डीह वार्ड संख्या 7 का है, जहां साइड मांगने पर बाइक सवार बदमाशों ने 6 राउंड फायरिंग कर दी.
घटना एक पान दुकान के पास हुई, जब डीजे लदे एक पिकअप वाहन के सवारों ने सड़क पर खड़ी बाइक को साइड करने को कहा. इस पर बाइक सवार बदमाश भड़क गए और पहले मारपीट की, फिर पिस्टल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
बाइक सवार बदमाशों ने की 6 राउंड फायरिंग
इस हमले में बोरिया डीह वार्ड 10 निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र पंकज कुमार और रामबिलास पासवान के पुत्र राम लगन पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पंकज का भाई राजीव कुमार भी चोटिल हुआ है.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
फायरिंग के दौरान एक गोली पंकज के मुंह को छेदते हुए निकल गई, जबकि दूसरी गोली राम लगन के सिर को छूते हुए निकल गई. दोनों को पहले विभूतिपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया. पंकज की हालत नाजुक देख उसे पटना रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर विभूतिपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
