बिहार के शिवहर जिले में बेखौफ बदमाशों ने माधोपुर छाता की पूर्व मुखिया जयमाला देवी के पति व सामाजिक कार्यकर्ता 65 वर्षीय जगदीश राय की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
इस वारदात को शाम पांच बजे उस वक्त अंजाम दिया गया. जब जगदीश राय बाइक पर सवार होकर शिवहर से अपने घर हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर छाता लौट रहे थे. सूचना के बाद एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा किया.
घटना स्थल से पुलिस को अपराधियों की एक मोटरसाइकिल मिली है. जिसे कब्जे में ले लिया गया है साथ ही एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बांस गाछी के निकट जगदीश राय को अपराधियों ने गोली मारी. मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद अपराधी घबराकर बाइक छोड़कर फरार हुए. इस घटना के बाद परिवार के साथ आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है
शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. बदमाशों को पकड़ने के लिए सरेह की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल का खोखा भी मिला है.