सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया-सीतामढ़ी रेल खंड पर ढ़ेंग रेवले स्टेशन के पास गुरुवार की अहले सुबह ट्रैक के पास एक शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान बैरगनिया के वार्ड-24 डूमरवाना के रहने वाले के रूप में की गई है। रेलकर्मी ढ़ेग रेलवे स्टेशन पर ही पदस्थापित हैं।
वह बुधवार की देर शाम ड्यूटी कर लौट रहे थे। यह हत्या है या फिर हादसा? इसपर अभी संस्पेंस बना हुआ है। जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है। उधर, मौत की सूचना के बाद मृतक रेलकर्मी के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। हालांकि, अब तक कोई शिकायत नहीं की गई है। जीआरपी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह का पता चलेगा।
ऑटो में मिली डेड बॉडी
इधर सीतामढ़ी जिले के ही पुपरी थाना के मलंग स्थान रोड में बुधवार की देर रात ऑटो में एक शव बरामद किया गया। शव ही पहचान पुपरी थाना के चैनपुरा के संजय राय के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मौत की वजह का अबतक पता नहीं चला है। पुलिस को परिजन के आवेदन का इंतजार है। उधर, मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों के अनुसार ऑटो भी गांव का ही है। परिजनों ने बताया कि रात में काम कर वो गांव के ही ऑटो से लौटने वाले थे। ऑटो चालक ने बताया कि मलंग स्थान के पास ऑटो लगाकर वो खाना खाने चले गए थे। वहां से वापस आए तो संजय पीछे की सीट पर सोया था, गर्दन नीचे लटक रहा था। उसे उठाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं उठा। इसके बाद परिजन व पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
