नवादा: बिहार के नवादा जिले में गुरुवार को महिला की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के रजौली थाना क्षेत्र के जंगली-पहाड़ी इलाके की है, जहां ग्रामीणों ने महिला को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. जान बचाने के लिए महिला गांव के ही पास एक तालाब में कूद पड़ी, लेकिन उसकी मौत हो गई. इधर, स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना रजौली थाना की पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.
डायन होने के आरोप में हत्या
मिली जानकारी अनुसार गोरियाडीह गांव के लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. उक्त गांव निवासी सोहर सिंह के बेटे बबलू सिंह की मृत्यु के लिए उक्त महिला को जिम्मेवार मानते हुए घटना को अंजाम दिया गया है. महिला की बहन व बहनोई ने थाने को घटना की सूचना दी है. सूचना के बाद पुलिस ने आनन-फानन में गांव के लिए रवाना हो गई है. अंधविश्वास के चक्कर में महिला की हत्या की जाने की बात सामने आ रही है.
जानें क्या है पूरा मामला
इस मामले पर थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने बताया है कि झारखंड के तिलैया जाकर गांव में प्रवेश करना पड़ता है, इसलिए वक्त लगेगा. गांव पहुंचने के बाद ही घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. ग्रामीण सूत्रों की मानें तो मृतका के तीन बच्चे हैं. वो अपने पति और बच्चों के साथ गांव में रहती थी. इसी क्रम में बीते दिनों गांव के ही सोहर सिंह के बेटे बबलू सिंह की मृत्यु हो गई थी, जिसको लेकर मृतक के परिजनों में सरिता देवी को लेकर आक्रोश उत्पन्न हो गया था.
ऐसे में गुरुवार को दिन में लगभग चार बजे मृतक के भाई विजय सिंह और उसके साथ रहे अन्य लोग सरिता देवी के घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे. फिर मारपीट करते हुए, पेट्रोल व केरोसिन तेल छींड़ककर उसे आग लगा दिया. आग लगने पर महिला भागती हुई नजदीक के तालाब में जा कूदी. लेकिन तालाब में कूदने के बाद घायल महिला पर लोग क्रूरतापूर्ण व्यवहार करते हुए ईंट पत्थर चलाते रहे. ऐसे में महिला की मौत हो गई. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि हम अभी रास्ते में हैं. घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नवादा सदर अस्पताल भेजा जाएगा.