कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटी हैं. अपने अक्रामक अंदाज में प्रियंका गांधी बीजेपी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर तीखे वार कर रही हैं. कांग्रेस समर्थक चाहते थे कि प्रियंका इस बार रायबरेली या अमेठी से चुनाव लड़ें लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और पार्टी के प्रचार में जुट गईं.
मीडिया से प्रियंका गांधी ने तमाम मुद्दों पर बात की. जब उनसे चुनाव न लड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़ नहीं रहीं बल्कि चुनाव लड़वा रही हैं. इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि वो भगवान को मानती हैं लेकिन वोट के लिए उनके नाम का इस्तेमाल नहीं करतीं. उन्होंने कहा कि भगवान के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
‘राहुल के साथ मुद्दों पर बहस करें पीएम’
OBC का आरक्षण मुसलमानों को देने के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि ये सभी बातें महज अफवाह हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसी झूठी बातें फैला रही है. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें चुनौती भी दी. प्रियंका ने कहा कि वो पीएम को चुनौती देती हैं कि उनके भाई राहुल गांधी के साथ पीएम महंगाई, रोजगार, गरीबी जैसे मुद्दों पर बहस करें हम तैयार हैं
ये राम और रावण का संघर्ष हैं’
इसके आगे प्रियंका गांधी ने कहा कि ये राम और रावण का संघर्ष हैं. उन्होंने कहा कि जब भगवान राम ने रावण को हराया था तब वो बनवास पर थे, उनके पास सत्ता नहीं थी. लेकिन फिर भी उन्होंने रावण को हराया था.
‘धर्म, जाति, मंदिर और मस्जिद पर बात करती BJP’
बुधवार 8 मई को प्रियंका ने रायबरेली में प्रचार करने के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी की पूरी मशीनरी कांग्रेस नेता और उनके भाई राहुल गांधी के खिलाफ झूठी बातें फैलाने में लगी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ धर्म, जाति मंदिर और मस्जिद पर बात करती हैं. लेकिन देश के वास्तविक मुद्दों से उसका कोई लेना देना नहीं. बीजेपी बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर बात नहीं करती.
प्रियंका ने अमेठी और रायबरेली में प्रियंका का चुनाव प्रचापर
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली दोनों ही प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार हैं. ये दोनों ही सीटें कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही हैं. पांचवें चरण यानी 20 मई को यहां मतदान होना है. पिछले लेकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी बीजेपी की स्मृति ईरानी से हार गए थे. वहीं इस बार अमेठी से राहुल की जगह गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रही हैं. उनकी जगह राहुल गांधी ताल ठोक रहे हैं. यही वजह है कि इन दोनों ही सीटों की कमान खुद प्रियंका संभाल रही हैं.