नए वित्तीय वर्ष में प्रदेश में सड़कों के निर्माण कार्य में गति आएगी। इसके अलावा पहले से ही राज्य के कई इलाकों में अलग-अलग सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। इस साल के वित्तीय वर्ष 2022 23 में राज्य में लगभग 425 किलोमीटर लंबाई में 10 सड़कों की निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए परियोजनाओं की घोषणा हो चुकी है। इनमें से कई सड़कों को स्टेट हाईवे का दर्जा दिया गया है और सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव है।
इन जिलों को होगा फायदा।
बता दें कि इस योजना के तहत पटना सहित सुपौल,
अररिया, छपरा, सीवान, बक्सर, नवादा, गया, भोजपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, भागलपुर, बांका और मुजफ्फरपुर जिले के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। साथ ही सड़क की कनेक्टिविटी बेहतर होने से राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आने जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। सूत्रों के अनुसार इसके लिए 9 सड़कों का चयन किया गया है अब इन सड़कों की डीपीआर बनने औरउसकी मंजूरी के बाद टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी के चयन प्रक्रिया शुरू होगी। इसी साल इनका निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है और 2025 तक सभी को पूरा कर लिया जाएगा।
ये सड़कें हैं शामिल।
1.) सुपौल और अररिया जिले से sh92 गणपतगंज से परवा पथ लंबाई (53 किलोमीटर)
2.) छपरा और सिवान जिला में मांझी -दरौली -गुठनी पथ( लंबाई 71.6 किलोमीटर)
3.) बक्सर जिले में ब्रह्मपुर- कुरानसराय – इताधी – सरैया जालीपुर पथ( इटाधी बक्सर संपर्क मार्ग उजियारपुर संपर्क मार्ग सहित लंबाई 81 किलोमीटर)
4.) नवादा और गया जिला में वर्ण गंगा nh82 जेठियन – गहलौर एनएच 82 (लंबाई 48.6 किलोमीटर)
5.) भोजपुर जिले में आरा- एकौना- खैरा- सहार पथ ( लंबाई 32.3 किलोमीटर)
6.) मधुबनी – राजनगर – बाबूराही – खुटौना पथ ( लंबाई 41.1 किलोमीटर)
7.) सीतामढ़ी और मधुबनी जिला में सीतामढ़ी- पुपरी- बेनीपट्टी पथ लंबाई (51.35 किलोमीटर)
8.) बांका और भागलपुर जिलों में घोरैया- इंग्लिश मोड असरगंज ( लंबाई 58 किलोमीटर)
9.) मुजफ्फरपुर जिले में हथौड़ी- आथर – बभनगामा औराई पथ में आथर – बभनगामा के बीच बागमती नदी पर उच्चस्तरीय पुल और पहुंच पथ का निर्माण।
10.) पटना के मंदिरी नाला पथ से जेपी गंगा पथ का निर्माण