बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग के दो अधिकारी सहित तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी रिश्वतखोरी के एक मामले में आयकर कार्यालय पटना के समीप से हुई है। गिरफ्तार होने वालों में एक भारतीय राजस्व सेवा (IRS) का एक अधिकारी भी शामिल है। इसके अलावा एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और एक मल्टी टास्किंग स्टाफ को पकड़ा गया है। तीनों पर हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई ने इन लोगों को मंगलवार शाम पटना हाई कोर्ट के पीछे वाली गली से 2 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा था।
गिरफ्तार रिश्वतखोरों की आयकर विभाग के पटना में सहायक आयुक्त आदित्य सौरभ का नाम प्रमुख है। वह 2021 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। उनके साथ आयकर निरीक्षक (आईटी इंस्पेक्टर) मनीष कुमार मंकज और मल्टी टास्किंग स्टाफ शुभम राज को भी पकड़ा गया। सीबीआई उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजने जा रही है। आरोपियों ने हैदराबाद की एक कंपनी से 3 लाख रुपये की घूस मांगी थी। मंगलवार शाम को वे रिश्वत की राशि का 2 लाख लेते हुए पकड़े गए थे।
सीबीआई की कार्रवाई से आयकर विभाग में हड़कंप
बताया जा रह है कि केंद्रीय जांच एजेंसी को पटना में आयकर अफसरों द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी। इसका सत्यापन किए जाने के बाद सीबीआई ने कार्रवाई कर रिश्वतखोरों को रंगे हाथों दबोच लिया। इस कार्रवाई के बाद पटना स्थित आयकर कार्यालय में हड़कंप मच गया। एजेंसी ने मंगलवार शाम आरोपियों को हिरासत में लिया था। उनसे पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
