पटना: सीतामढ़ी के जेडीयू एमपी देवेश चंद्र ठाकुर के यादव और मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान के बाद बिहार में बवाल मचा हुआ है. इस बयान के बाद एक तरफ जहां जेडीयू अपने स्तर से जवाब दे रही है, वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी देवेश चंद्र ठाकुर के बचाव में उतर आए हैं.
विजय सिन्हा ने किया सीतामढ़ी सांसद का बचाव: मंगलवार को विजय सिन्हा ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया है. उनका भाव अलग है, जो वोट देता है उसकी प्राथमिकता होती है. स्वाभाविक है जो वोट देता है उसकी प्राथमिकता रहती है. जो वोट नहीं देता है उसके लिए भी एनडीए सरकार काम करती रहती है.
भावन का प्रकटीकरण है’: विजय सिन्हा ने साफ-साफ कहा कि जो बात उन्होंने (देवेश चंद्र ठाकुर) कहा है वो भावना का प्रकटीकरण है. कभी-कभी ऐसी भावना लोगों को अपनी बात जुबां पर लाने को मजबूर कर देता है इसलिए इसको ऐसे देखिए कि उन्होंने अपनी भावना को प्रकट की है. जो लोग इसको लेकर तरह-तरह का बयान दे रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है.
‘एनडीए की सरकार सभी के लिए करती है काम’: विजय सिन्हा ने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार है और हम लोग सभी का साथ और सभी का विकास करते हैं. सभी तबके को साथ लेकर चलते हैं, यही कारण है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तबके के लोगों को मिल रहा है. लोग इस बात को जानते हैं कि बिना भेदभाव के ही एनडीए सरकार सभी सरकारी योजनाओं को लगातार चला रही है.
क्या कहा था देवेश चंद्र ठाकुर ने: सीतामढ़ी देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा था कि मैं पिछले 22 साल से राजनीति में सक्रिय हूं. इस दौरान मैंने सबके लिए काम किया. मुस्लिम और यादवों के लिए सबसे अधिक काम किया,लेकिन अब मैं उनका कोई काम नहीं करूंगा. अपना काम लेकर अगर वे आते हैं तो उनका स्वागत है. चाय नाश्ता कराऊंगा लेकिन उनका काम नहीं करूंगा.