पटनाः बिहार के गया सांसद जीतन राम मांझी केंद्र में मंत्री बनते ही अपना काम शुरू कर दिया है. उन्होंने सबसे पहले बिहार में उद्योग लगाने पर जोर दिया है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा की. सीएम नीतीश कुमार ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
उद्योग लगाने को लेकर सीएम से चर्चाः मंगलवार को पटना में जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर आभार प्रकट किया है. इस दौरान बिहार में उद्योग लगाने को लेकर चर्चा हुई. जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार आश्वसत किए हैं कि बिहार में जमीन उपलब्ध करायी जाएगी ताकि उद्योग लगाए जा सके.
सीएम नीतीश कुमार को दिया धन्यवादः इस दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि मुझे केंद्र सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे हमने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया है. बिहार में लघु उद्योग को लेकर जो समस्या है उसपर लंबी बातचीत हुई है. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया. कहा कि नीतीश कुमार के बदौलत ही वे केंद्र में मंत्री बने हैं. कहा कि लघु उद्योग के लिए बिहार में जमीन की कोई समस्या नहीं होगी.
मास्टर प्लान बनाना शुरूः जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव जीते. इसके बाद मोदी सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. जीतन राम मांझी को सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय दिया गया है. मंत्रालय मिलते ही जीतन राम मांझी इस क्षेत्र में काम करने के लिए मास्टर प्लान बनाना शुरू कर दिया है