सोनबरसा। नेपाल में हुई भारी वर्षा के कारण भारत नेपाल सीमा स्थित हनुमान चौक से नेपाल जाने वाले चेक पोस्ट के समीप गुरुवार की दोपहर में दो फिट पानी सड़क पर बहने लगा। इस कारण नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र के सोनबरसा मुख्यालय बाजार में पैदल, बाइक, साईकल से आने जाने बाले राहगीरों को कठिनाई हो रही है। पानी धीर धीरे बढ़ रहा है। मालुम हो कि अधवारा समुह के झीम नदी में नेपाल के सलेमपुर गांव के ग्रामीणों के द्वार खेत पटवन को लेकर बांध का निर्माण कराया गया था। जिस कारण नेपाल में पानी अधिक जमा हो जाने से गम्हरिया गांव होते हुए पानी सोनबरसा गांव से पश्चिम सरेह में लबालव हो गया, जिसके बाद पानी भारत नेपाल सीमा पर स्थित सड़क पर आ गया।
हनुमान चौक व्यवसायी कामेश्वर यादव, सन्नी कुमार, सुधीर कुमार पटेल ने बताया कि पूर्व में जो पानी नेपाल से आता था वह सरेह में फैल जाता था। लेकिन अब इंडो नेपाल रोड बनने की वजह से वह घिर जा रहा है। रोड के बीच दूरी-दूरी पर पुलिया बनी है, जिससे पानी निकलने में समय लगता है।
