बिहार के सहरसा में पिता के अवैध संबंधों का विरोध करना बेटे को महंगा पड़ गया. पिता ने ही गांव के बदमाशों को बुलाकर अपने 30 वर्षीय पुत्र राजू पासवान को गोली मरवा दी. यह घटना बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के इटहरा गांव की है. यहां गोली लगने के बाद घायल राजू पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल, गांव के ही एक महिला से घायल राजू पासवान के पिता विमल पासवान के अवैध संबंध हैं. इसको लेकर गांव के लोग विमल पासवान के बेटों को अक्सर कोसा करते थे. विमल पासवान का अवैध संबंध बेटों की इज्जत प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा था. बेटों ने अपने पिता विमल पासवान को समझाने की कोशिश की, लेकिन सिरफिरे पिता पर आशिकी का भूत इस कदर सवार था कि बेटे का समझाना पिता को नागवार गुजरा. विमल पासवान ने संतोष शाह, मुकेश यादव सहित अन्य बदमाशों को बुलाकर बेटे राजू को गोली मरवा दी. इससे राजू गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने कहा की मामले की हो रही है जांच
घटना के बाद राजू पासवान को घायल हालत में आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इसके साथ ही घटना की जानकारी जिले की बैजनाथपुर ओपी पुलिस को दी गई. Police ने अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. इस दौरान बैजनाथपुर ओपी के थानाध्यक्ष मोहम्मद मजमुद्दीन ने बताया कि पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. फिलहाल इस मामले की छानबीन की जा रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.