बीजेपी की तरफ से रविवार को लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में बीजेपी के हिस्से आई बिहार की 17 लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. पार्टी की तरफ से बिहार में तीन मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है. इसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का नाम भी शामिल है.
बीजेपी ने किन सांसदों के काटे टिकट
बक्सर सीट से केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का टिकट काट दिया गया है. अश्विनी चौबे 2019 में लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए थे. उनकी जगह बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया गया है. पार्टी ने सासाराम और मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्रों से अपने मौजूदा सांसद छेदी पासवान और अजय कुमार निषाद का टिकट काट दिया है.
सासाराम से अब छेदी पासवान की जगह पूर्व विधायक शिवेश राम चुनाव लड़ेगे. वहीं मुजफ्फरपुर सीट से अजय कुमार निषाद की जगह अब राज भूषण निषाद को टिकट दिया गया है.
जेडीयू ने भी इन सांसदों को नहीं दिए टिकट
दूसरी तरफ एनडीए का हिस्सा जेडीयू ने भी कई सांसदों का टिकट काटा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जेडीयू ने गठबंधन के तहत अपने खाते में आई राज्य की 16 लोकसभा सीट के लिए रविवार को उम्मीदवारों की घोषणा की. सूची के अनुसार, पार्टी के 12 मौजूदा सांसदों को इस बार भी टिकट दिया गया है. लेकिन, सीतामढ़ी से मौजूदा सांसद सुनील कुमार पिंटू का टिकट काटकर विधान परिषद के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं सीवान सीट पर वर्तमान सांसद कविता सिंह के स्थान पर विजय लक्ष्मी देवी को टिकट दिया गया है, जो एक दिन पहले अपने पति रमेश सिंह ठाकुर के साथ जद(यू) में शामिल हुई थीं.