बिहार के पूर्णिया जिले में खाना न बनाने पर पति ने पत्नी को डांट लगाई तो पत्नी गुस्से में आपे से बाहर हो गई. पत्नी ने धारदार हथियार उठाकर पति की हत्या कर दी. घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव के वार्ड नंबर 11 की है. वहीं मृतक की पहचान बालो दास के रूप में की गई हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी उषा देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि बालो दास दैनिक मजदूर था. रोजाना की तरह रात में वह मजदूरी करके घर लौटा था. उसने पत्नी उषा से खाना मांगा, जिस पर पत्नी ने खाना न बनाने की बात कही. बच्चे भी बिना खाए सोए हुए थे, यह देख बालो आग बबूला हो गया और पत्नी को खरी-खोटी सुनाने लगा. वहीं मृतक नहाकर अपने बच्चों के बगल में सो गया. फिर भी दोनों पति-पत्नी के बीच बहस होती रही. बहस के बाद बालो की नींद लग गई. इसी बीच फायदा उठाकर पत्नी उषा देवी ने धारदार हथियार उठाया और पति बालो दास की गर्दन पर वार कर दिया. गुस्से में उषा देवी लगातार गर्दन पर वार करती रही.
खून के छींटे पड़े तो जागे बच्चे
वहीं मृतक के बच्चों ने बताया कि खून के छींटे पड़ने से वे दोनों भाई बहन जग गए. मगर मां ने किसी को न बताने की धमकी दी. लेकिन वे लोग डर से हल्ला करते हुए बाहर भागे. वहीं बच्चों का हल्ला सुनकर गांव वाले घर पहुंचे तो मंजर देखकर सहम गए. घटना के बाद पत्नी उषा देवी फरार हो गई. घटना की सूचना पाकर धमदाहा पुलिस ने रविवार को शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस द्वारा पत्नी की खोजबीन शुरू की गई, जिसके बाद उसे आमारी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया.
खाना बनाने पर हुआ विवाद
ग्रामीण बताते हैं कि बालो दास के परिवार में 2 बेटे और एक बेटी है. बड़ा बेटा 17 साल का है जो पंजाब कमाने गया है. बाकी दो बच्चे अभी छोटे हैं. बालो दास जब मजदूरी करने बाहर जाता था तो उसकी अनुपस्थिति में गैर मर्दों का उसके घर आना-जाना लगा रहता था. जिस वजह से दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. वहीं शनिवार रात खाना बनाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा की पत्नी ने बालो दास की हत्या कर दी.
