पीएमसीएच पहुंचने वाले मरीजों और 9 को सबसे ज्यादा समस्या अशोक राजपथ के जाम से होती है। लेकिन अब जल्द ही इसके गंगा पथ से जुड़ जाने के बाद उत्तर बिहार से आने वाले मरीजों को दीघा पुल क्रॉस करते ही डायरेक्ट पीएमसीएच पहुंचने की सुविधा हो जाएगी। अगले माह तक इसे जोड़ने का काम पूरा हो जायेगा। गंगा पथ से पीएमसीएच को जोड़ने के लिए बन रहे एलिवेटेड रोड में पश्चिमी एलिवेटेड रोड पर गार्डर चढ़ाने का काम लगभग पूरा हो गया है।
सिर्फ पांच गार्डर चढ़ाना बाकी।
बता दें कि पूरब साइड में एलिवेटेड रोड तैयार करने में पांच गार्डर चढ़ाने का काम बाकी है। इस माह के अंत तक गार्डर चढ़ाने का काम पूरा हो जायेगा। गार्डर चढ़ाने के साथ स्लैब कास्ट का भी काम साथ चलेगा। इसके बाद फिनिशिंग का काम होगा। अगले माह तक इसे पूरा कर लिये जाने की संभावना है। गंगा पथ से पीएमसीएच को जोड़ने के लिए 525-525 मीटर के दो-दो लेन का एलिवेटेड रोड तैयार हो रहा है। पीएमसीएच बाउंड्री से लेकर राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के बगल से 62 मीटर की फोर लेन सड़क तैयार हो रही है। इससे लोग पीएमसीएच के अंदर पहुंच सकेंगे।
इस तरह से पहुंचेंगे पीएमसीएच।
बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि गंगा पथ से पीएमसीएच के आने के लिए दीघा से साढ़े सात किलोमीटर से आगे 400 मीटर के पास यू टर्न लेकर बांयी लेन की सड़क से आना होगा। जबकि पश्चिम साइड में बने एलिवेटेड रोड से लोग गंगा पथ की ओर निकलेंगे। इसके निर्माण के बाद लोगों को अशोक राजपथ में होने वाले जाम से राहत मिलेगी क्योंकि अधिकांश गाड़ियां गंगापुर से होकर निकल जाएंगे।
उत्तर बिहार से आने वाले लोग जेपी सेतु होकर दीघा से गंगा पथ के सहारे पीएमसीएच तक पहुंच पाएंगे।