युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जमाया. ईशान ने 131 गेंदों की अपनी पारी में 24 चौके और 10 छक्के जड़े. उन्होंने दिग्गज विराट कोहली (113) के साथ दूसरे विकेट के लिए 290 रन जोड़े. ये विराट और ईशान का ही कमाल था कि भारत ने 400 से भी ज्यादा रन कूट दिए. बांग्लादेश को इस मुकाबले में 227 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी. मैच के बाद ईशान के बचपन के कोच ने उनकी मेहनत और जज्बे के बारे में बात की.
बचपन के कोच ने खोला राज
ईशान किशन के बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने खुलासा किया कि वह भारतीय टीम में वापसी से पहले होटल के रूम में भी ट्रेनिंग करते थे. उन्होंने साथ ही कहा कि किशन ने उन्हें जन्मदिन का तोहफा दिया है. उत्तम मजूमदार इमोशनल हो गए. उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘ऐसा लगता है जैसे मेरे बेटे ने मुझे जन्मदिन का तोहफा दिया है.’ जब भारतीय टीम जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच के लिए दिल्ली में थी, तो उत्तम मजूमदार का फोन बजा और उनसे टीम होटल आने का अनुरोध किया गया. कॉल के दूसरी तरफ उनका पसंदीदा ‘शिष्य’ ईशान किशन था.
मेहनती हैं ईशान
ग्रेटर नोएडा में अपनी अकादमी चलाने वाले मजूमदार ने कहा, ‘ईशान चाहते थे कि मैं रोज होटल आऊं ताकि उन्हें ट्रेनिंग मिलती रहे. जब वह ट्रेनिंग नहीं कर रहे होते तो एनरिक नॉर्खिया और कागिसो रबाडा की शॉर्ट बॉल का सामना करने के लिए तकनीक पर काम करते.’
होटल रूम में भी ट्रेनिंग
मजूमदार ने कहा, ‘होटल का कमरा एक नेट-एरिया बन गया था, जहां वह (ईशान) काफी ट्रेनिंग करते. उस मैच से कम से कम चार से पांच दिन पहले तक वह पुल शॉट की तैयारी कर रहे थे. यह उनके दिमाग की कंडीशनिंग के बारे में ज्यादा था और उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए 76 रन बनाए.’ ईशान ने उस मैच में ओपनिंग की और 48 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 76 रन बनाए. भारत को हालांकि 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
बांग्लादेश ने जीती सीरीज
भारत ने चटगांव में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 8 विकेट पर 409 रन बनाए जिसके बाद मेजबान 34 ओवर में 182 रन पर ऑलआउट हो गए. ईशान के अलावा विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 72वां शतक जमाया. विराट ने 91 गेंदों पर 113 रनों की अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. बांग्लादेश ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.