पटनाः क्या बदलने वाला है सीएम नीतीश का पता? पटना में ये सवाल सियासत की गली से निकल कर चौक-चौराहों तक पर खूब उछल रहा है. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार,7-सर्कुलर रोड स्थित बंगले में शिफ्ट होने जा रहे हैं. इसके लिए पूरी तैयारी जारी है. सुरक्षा से लेकर सुविधा और संसाधनों तक के इंतजाम में कर्मी जुटे हुए हैं. चर्चा है कि सीएम नीतीश कुमार इसी हफ्ते दूसरे घर में प्रवेश कर सकते हैं.
दिल्ली से लौटकर नए घर में करेंगे प्रवेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7-सर्कुलर रोड बंगला में शिफ्ट होने की चर्चा काफी समय से हो रही है. बंगला भी पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री का सामान भी पिछले 1 महीने से बंगले में शिफ्ट किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री इसी सप्ताह दूसरे घर में जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें पहले इलाज के दिल्ली जाना है और उसके बाद जब वे लौटेंगे तो सीधे नए पते पर ही पहुंचेंगे. दरअसल मुख्यमंत्री आवास में निर्माण कार्य होना है. इसलिए जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक सीएम 7 सर्कुलर रोड में ही रहेंगे
कोलकाता से मंगाई गई है घास
7 सर्कुलर रोड आवास पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों को लगाया गया है. आवास में साफ सफाई का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड आवास में पहले भी रह चुके हैं. जब इस आवास को छोड़ कर गए थे, तो बाद में इसे मुख्य सचिव के नाम से अलॉट कर दिया गया. मुख्य सचिव रहते दीपक कुमार इस भी इस आवास में रहे. दीपक कुमार के जाने के बाद 7 सर्कुलर रोड आवास किसी को आवंटित नहीं किया गया और इसे फिर से सजाया गया है. कोलकाता से विशेष रूप से घास मंगा कर मैदान में लगाई गई है.
सीएम के लिए लकी नंबर है सात
नीतीश कुमार के लिए सात अंक लकी नंबर रहा है. मुख्यमंत्री की गाड़ियों का नंबर भी 7 ही रहा है और इस आवास को उन्होंने अपने ढंग से तैयार भी करवाया था. लेकिन मुख्यमंत्री के लिए एक अन्ने मार्ग स्थित आवास ही चिन्हित है. 2 आवास रखने को लेकर विपक्ष की ओर से हमला भी बोला गया था और उसके बाद ही इस आवास को मुख्य सचिव के नाम से चिन्हित किया गया था.