सीतामढ़ी। नगर परिषद पार्किंग के नाम पर अवैध शुल्क वसूले जाने का मामला रीगा के पूर्व कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना ने खुद पकड़ा है। पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत सामने आने के बाद पूर्व विधायक ने वेश बदलकर फिल्मी अंदाज में स्टिंग ऑपरेशन चलाया तो दलाल उनकी गिरफ्त में आ गए। अवैध उगाही करनेवाले लोगों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी से नेम प्लेट व पार्टी का झंडा उतरवाया।
शनिवार रात दलालों ने इन्हें भी नहीं बख्शा। बैरगनिया में उनकी गाड़ी को दो-तीन लोगों ने रोक लिया। उनके नाम से ही चालान काटने लगे। पूर्व विधायक गाड़ी से उतरे और पूछने लगे आप लोग कौन हैं और चलती गाड़ी से पार्किग शुल्क लेने का ये कौन सा नियम है।
पूर्व विधायक ने कहा कि इतना पूछने के बाद वे लोग जबरदस्ती करने लगे। बिना शुल्क गाड़ी को नहीं जाने देने के लिए आगे से घेर चुके थे। इतने में उनके सुरक्षा गार्ड समेत समर्थक भी पहुंच गए। तब जाकर उन लोगों को बुरे फंसने का एहसास हुआ। पूर्व विधायक को पहचानते हुए माफी मांगने लगे। इसपर उन लोगों को पूर्व विधायक ने डांट लगाई और हिदायत देकर जाने दिया।