सीतामढ़ी। डीएम रिची पांडेय ने कार्य हित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से विभिन्न कर्मियों का स्थानांत्रण किया है। वैसे कर्मी जो तीन साल से अधिक समय से एक ही कार्यालय में पदस्थापित थे। उनका पदस्थापन अन्य कार्यालयों में किया गया है। कई कर्मियों को जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों से प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय में स्थानांत्रण किया गया है। सहायक प्रशासी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक, उच्च वर्गीय लिपिक, निम्न वर्गीय लिपिक एवं संविदा लिपिक के 86 कर्मियों को इधर-उधर किया गया है। साथ ही 49 कार्यालय परिचारियों, संविदा कार्यालय परिचारियों को भी इधर-उधर किया गया है। इसके साथ ही 12 ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक,15 लेखा सहायक व 182 ग्रामीण आवास सहायक का स्थानांतरण किया गया है।
इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा कोषांग के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित, प्रतिनियुक्त कुल 16 कार्यपालक सहायक का स्थानांत्रण भी किया गया है। जिसमें अनुमंडल कार्यालय सदर में पदस्थापित शिवम कुमार को जिला राजस्व प्रशाखा व जयप्रकाश कुमार को अचंल कार्यालय परिहार में पदस्थापित किया गया है। वहीं अनुमंडल कार्यालय पुपरी में पदस्थापित संजू कुमारी को कार्यालय अधीक्षक का कार्यालय सीतामढ़ी व राजेश कुमार राम को जिला निलाम पत्र प्रशाखा, मुकुंद माधव को जिला अभिलेखागार, अनुमंडल कार्यालय बेलसंड से चन्देश्वर सिंह को जिला स्थापना शाखा, प्रखंड कार्यालय डुमरा व प्रतिनियुक्त गोपनीय प्रशाखा से राजेश नंदन भारती को जिला राजस्व प्रशाखा में भेजा गया है।
