इंडियन रेड क्रोस सोसायटी सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इस मौके पर एसआईटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुनील कुमार ने बताया कि रक्तदान एक महादान है इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन मे ब्लड डोनेट करना चाहिए. लोग यह नहीं समझे कि ब्लड डोनेट करने से खून की कमी आएगी, क्योंकि मानव शरीर में खून अपने आप बनता है इसलिए व्यक्ति को हर 3 महीने में रक्तदान अवश्य रूप से करना चाहिए।
रक्तदान करने से किसी मरीजों की जिंदगी को बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के रक्त से तीन अन्य व्यक्तियों की जान बच सकती है. उन्होंने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सोसायटी द्वारा शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसलिए लोग इस इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़ रहे हैं.
रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ महावीर ठाकुर ने कहा आज जो भी लोग रक्तदान कर रहे हैं वे किसी न किसी के लिए जीवन दान कर रहे हैं। अतः वे धन्यवाद के पत्र हैं। उन्होंने बताया कि आज के शिविर में 15 रक्तवीरों ने रक्तदान किया है। शिविर को सफल बनाने में रक्त केंद्र के सफल भूमिका रही।
अमित कुमार ने कहा की रक्त की एक एक बूंद जीवन दान देने का काम करेगी। रक्तदान किसी की जाति और धर्म नहीं देखता है, बल्कि जरूरत पड़ने पर रक्त की हर बूंद जीवन दान देने का काम करती है।
इन्होंने किया रक्तदान : रक्त दाताओं में शशांक शेखर सीटू, अविनाश, राजा रमन, पियूष, जानकी नंदन, डॉ अनिल कुमार ,डॉ सुनील कुमार ने सहयोग किया।