वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र में कष्टहरिया घाट के सामने गंगा नदी से एक बुजुर्ग महिला को बचाया गया. महिला को वहां खड़े मछुआरों ने बहता देखा था. महिला को देख मछुआरों ने अपनी जान पर खेलकर महिला की जान बचाई. अब महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मछुआरों ने महिला को गंगा नदी में बहता हुआ देखा तो वह महिला को बचाने के लिए अपनी नाव लेकर नदी में उतरे और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
ये मामला रविवार को सामने आया. महिला की पहचान मुजफ्फरपुर की रहने वाली हीरा साहब की 50 वर्षीय पत्नी विमला देवी के रूप में हुई. जब विमला को नदी से बाहर निकाला गया तो वह होश में नहीं थी. ऐसे में नदी से निकालने के बाद स्थानीय महिलाओं ने विमला के कपड़े बदले और मालिश की. इसके बाद विमला को होश आया. इस तरह स्थानीय लोगों ने विमला की जान बचा ली.
मुजफ्फरपुर की रहने वाली है महिला
इसके बाद स्थानीय लोगों ने विमला के बारे में पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. अब अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विमला गंगा नदी में कैसे पहुंची. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह सिर्फ कोई हादसा था या फिर कोई और कारण था. हालांकि, विमला ने होश में आने के बाद ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के खानपुर बखरी की रहने वाली है. उसके तीन बेटे और बहुएं हैं.
विमला ने बताया कैसे बह गई थी?
विमला ने ये भी बताया कि उनके ससुर ने उनके नाम पर जमीन खरीदी थी. उनके बेटे उस जमीन को बेचने का दबाव बना रहे थे. इसलिए वह अपनी बहन के घर जाने के लिए निकल गई थी, लेकिन बस से पटना आ गई और वहां गायघाट पर चार-पांच महिलाओं के साथ गंगा नदी में स्नान करने गई. तभी वह गहरे पानी में चली गई और नदी में बह गई. इसी दौरान वह बहते-बहते बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कष्टहरिया घाट के पास पहुंच गई, तभी उसे कुछ लोगों ने देख लिया और बचा लिया.
गायघाट से 30 किलोमीटर दूर बिदुपुर
इस तरह विमला गायघाट से 30 किलोमीटर दूर बिदुपुर पहुंच गई और 17 घंटों तक पानी में रहने के बावजूद उनकी जान बच गई. पुलिस ने विमला से जानकारी ली और उन्हें अपने साथ थाने ले गई है. अब पुलिस विमला से पूछताछ कर रही है. स्थानीय मछुआरों ने बताया कि कुछ लोगों ने महिला को देखकर शोर मचाया था कि एक महिला गंगा की तेज धारा में बह रही है, जिसके तुरंत बाद वह अपनी नाव लेकर नदी में उतरे और महिला को नदी से निकालकर महिला की जान बचा ली.
