सीतामढ़ी। जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) ने सीतामढ़ी जिला स्थित नवगठित नगर निकाय, नगर निगम सीतामढ़ी, नगर परिषद बैरगनिया एवं जनकपुर रोड के वार्डों के गठन व नगर पंचायत बेलसंड आम निर्वाचन 2022 के लिए मतदाता सूची की तैयारी करने संबंधित बैठक हुई। बैठक में उन्होंने नवगठित नगर निकाय के वार्ड गठन के बाद प्राप्त आपत्तियों की जांच एवं निष्पादन के लिए नियुक्त सभी वरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन अनुरूप आपत्ति पत्रों का जांचकर निष्पादन की कार्रवाई आयोग द्वारा निर्धारित तिथि को पूर्ण करें।
डीएम ने प्रत्येक नगर निकाय के नक्शा एवं गठित एक-एक वार्ड की समीक्षा की। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने से संबंधित नगर निकाय का नक्शा एवं अंतिम रूप से वार्ड गठन का प्रस्ताव विहित प्रपत्र में दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर पंचायत बेलसंड आम निर्वाचन 2022 के लिए मतदाता तैयार सूची की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन किया जाए।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, ओएसडी प्रशांत कुमार के साथ संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का दिया निर्देश सीतामढ़ी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने डुमरा में स्थित वेयर हाउस व कमला गर्ल्स हाई स्कूल में स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरा का जायजा लिया।
वहां सुरक्षा व्यवस्था एवं परिसर का भी जायजा लिया। साथ ही डुमरा प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे नए वेयर हाउस भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य में उपयोग हो रहे सामग्री की गुणवत्ता की जांच की एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता भवन में चल रहे कार्य का मॉनिटरिग करते रहने का निर्देश दिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, ओएसडी प्रशांत कुमार सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।