शराबी शराब पी महल्ले में पहुंचा,देने लगा गालियां, स्थानीय पुलिस को किया गया सूचित,नही पहुंची पुलिस…..
पुपरी: शुक्रवार को करीब रात्रि 7 बजे पुपरी गांव वार्ड 4 निवासी वसिष्ठ पासवान का पुत्र बसंत पासवान नशे में धूत होकर गिरि महाल्ले में पहुंचा और मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा उस समय महल्ले के लोग अपने दरवाजे पे बैठकर आग ताप रहे थे तभी वो दरवाजे पे पहुंचा और मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा ।
महल्ले के लोगो ने नशे में धूत शराबी को बहुत समझाने का प्रयास किया की वो अपने घर चले जाए लेकिन शराबी माना नही उसने समझाने वाले लोगो के साथ ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया. परेशान होकर महल्लेवासी ने स्थानीय पुलिस को इसकी शिकायत कर दी ।
स्थानीय लोगो की शिकायत के बाद पुपरी थाना ध्यक्ष राम एकवाल प्रसाद ने मामले को आकर देखने का आश्वासन तो दिया लेकिन वो मौके पे पहुंचे नही. स्थानीय पुलिस के ऐसे रवाये को देख महल्ले के लोगो में आक्रोश है महल्ले के लोगो का कहना है की पासवान महल्ले का ही चौकीदार है इसी लिए पुपरी पुलिस पासवान महल्ले को संरक्षण देती है अगर नशेरी शराबी पासवान नही अन्य जाति से होता तो पुलिस आती भी और करवाई भी करती ।