सीतामढी जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में रूस एवं यूक्रेन युद्ध संकट में फंसे सीतामढ़ी जिले के छात्रों के अभिभावकों से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई किया।
सीतामढी जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में रूस एवं यूक्रेन युद्ध संकट में फंसे सीतामढ़ी जिले के छात्रों के अभिभावकों से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 55 छात्र यूक्रेन में शिक्षा प्राप्त कर रहे थे।
जिनमें अब तक 16 छात्रों की जिले में घर वापसी हो चुकी है, शेष 39 छात्रों को वापस लाने की तेजी से कार्रवाई की जा रही है। जिले के डुमरा प्रखंड के कुमार पुरुषोत्तम के अभिभावक वीरेंद्र कुमार, रुन्नीसैदपुर प्रखंड के आदित्य गौरव के अभिभावक मनोज कुमार, डुमरा प्रखंड के आलोक राज के अभिभावक कुमार राम सकल, डुमरा प्रखंड के जिगर जीत के अभिभावक हनुमान शरण सिंह, डुमरा प्रखंड के विशाल कुमार के अभिभावक त्रिवेणी दास आदि अविभावकों ने मिलकर जिला पदाधिकारी के समक्ष अपने बच्चों से संबंधित अधतन जानकारी साझा किया। जिलाधिकारी ने उन्हें कहा कि बच्चों को सकुशल वापसी लाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।
सीतामढी जिलाधिकारी ने उपस्थित आपदा प्रशाखा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि यूक्रेन में फंसे छात्रों के अभिभावको से लगातार संपर्क स्थापित करते रहे। उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों से एक एक कर उनके बच्चों के सम्बंध में फीड बैक लिया।उन्होंने कहा की बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। भारत सरकार,बिहार सरकार एवम जिला प्रशासन सभी बच्चों की सकुशल वापसी को लेकर लगातार प्रत्यनशील है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के माननीय चार मंत्री इसी कार्य के लिए विदेश भेजे गए है। उक्त बैठक में ओएसडी प्रशांत कुमार, ओएसडी सौरभ कुमार, आपदा प्रशाखा से डीएमपी सुप्रिया एवं लिपिक सोम प्रकाश उपस्थित थे।गौरतलब हो कि अविभावकों की सुविधा के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा सहायता नम्बर जारी किए गए हैं, जो इस प्रकार है:-
राज्य आपतकालीन संचालन केन्द्र, हेल्पलाईन नम्बर-0612-22204
आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना, टाॅल फ्री नम्बर – 0612-1070
मोबाईल नम्बर- 917070290170,
बिहार भवन नई दिल्ली- 917217788114
विदेश मंत्रालय का टाॅल फ्री नम्बर -1800118797
भारत सरकार नई दिल्ली – 911123012113, 911123014104, 911123017905, 911123088124,
*इसके अतिरिक्त जिला आपदा नियंत्रण कक्ष सह हेल्पलाइन नंबर 06226-250316 पर भी संपर्क किया जा किया जा सकता है