सीतामढी जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 12 अक्टूबर को बेरोजगारों के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला नियोजन अधिकारी नन्द किशोर साह ने दी है। उन्होंने बताया कि जॉब कैंप में नियोक्ता के रुप में बार्बेक्यू नेशनल हॉस्पिटल लि. भाग लेगी। नियोक्ता कंपनी द्वारा विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जॉब कैंप भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने बॉयोडाटा के साथ जिला नियोजनालय परिसर में 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उपस्थित होना है। जॉब कैंप का आयोजन शाम चार बजे तक किया जाएगा।
जिला नियोजन अधिकारी ने कहा है कि बेरोजगारों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। अभ्यर्थियों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए। मैट्रिक व इसके उपर के शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी कैंप में भाग ले सकते है। कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सभी शैक्षणिक सर्टिर्फिकेट व अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि प्रमाण पत्रों के अलावा दो फोटो, जिला नियोजनालय कार्यालय के निबंधन प्रमाण पत्र की छायाप्रति व बायोडाटा प्रस्तुत करना होगा। जॉब कैंप से संबंधित विस्तृत जानकारी नियोजनालय के सूचना बोर्ड पर जारी की गई है। जिला नियोजन अधिकारी ने बताया कि यह जॉब कैंप पूर्णत: नि:शुल्क है। नियोक्ता कंपनी को किसी प्रकार का कोई शुल्क भुगतान नहीं करना है।