बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यूट्यूबर मनीष कश्यप ने तीन हफ्ते पहले बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस दौरान बीजेपी की आलोचना भी की थी। अब अपनी नई सियासी पारी को लेकर मनीष कश्यप ने पत्ते खोल दिए हैं। मनीष कश्यप ने ऐलान किया है कि वे अब प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज में शामिल होंगे।
दरअसल, मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को आज उन्होंने भारतीय संविधान भेंट किया। मनीष कश्यप ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों की पुनः स्थापना तभी संभव है, जब बिहारी न केवल बिहार में, बल्कि देश-विदेश में भी सुरक्षित और सम्मानित होंगे।
कब और कहां जनसुराज जॉइन करेंगे मनीष कश्यप?
मनीष कश्यप ने कहा है कि वे 7 जुलाई को औपचारिक रूप से जनसुराज से जुड़ेंगे। उन्होंने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत बताया है। मनीष कश्यप ने कहा है कि 7 जुलाई को पटना के बापू सभागार में जनसुराज की आधिकारिक तौर पर प्राथमिक सदस्यता लेंगे।
क्यों चर्चा में आए थे मनीष कश्यप?
गौरतलब है कि मनीष कश्यप की असली नाम ‘त्रिपुरारी कुमार तिवारी’ है। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मनीष कश्यप उस वक्त जबरदस्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि बिहार के प्रवासी मजदूरों को तमिलनाडु में परेशान किया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर उनके खिलाफ एक्शन हुआ था।
तमिलनाडु की सरकार ने मनीश कश्यप के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। बाद में मद्रास हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। जमानत मिलने के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी, हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद धीरे-धीरे मनीष कश्यप ने खुद को पार्टी से दूर कर लिया था। कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
