नया साल सीतामढ़ी जिले के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। नए वर्ष- 2026 में सीतामढ़ी को सबसे बड़ी सौगात के तौर पर मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिलेगी। जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नीतीश सरकार के कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और इत्तेफाक से इसी सरकार में निर्माण कार्य पूरा भी होने जा रहा है। यानी सीएम नीतीश कुमार मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास के बाद नए साल में इसका उद्घाटन भी करेंगे।
665 करोड़ रुपये खर्च
इस महत्वाकांक्षी मेडिकल कॉलेज/हॉस्पिटल के निर्माण पर 665 करोड़ रूपये खर्च हो रहे हैं। यह कॉलेज जिला मुख्यालय डुमरा से चंद कदम की दूरी पर स्थित मुरादपुर में बन रहा है। 25 एकड़ से अधिक भूमि पर यह हॉस्पिटल 500 बेड का बन रहा है। यह मेडिकल कॉलेज/हॉस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां नर्सिंग कॉलेज की भी व्यवस्था होगी। निर्माण कार्य करीब 90 फीसदी हो चुका है। नए वर्ष में शेष 10 फीसदी कार्य पूरा होते ही इसका संचालन प्रारंभ हो जायेगा।
100 सीट का होगा कॉलेज
एक अभियंता ने बताया कि 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज बन रहा है। कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। इसके अतिरिक्त बीएससी भवनों का निर्माण चल रहा है। नर्सिंग कॉलेज का भी निर्माण किया जा रहा है, जहां सीतामढ़ी और शिवहर जिले के आलावा आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को नर्सिंग की उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा। यहां पर क्रमशः अस्पताल ब्लॉक, जी- 5 बिल्डिंग के साथ ही ओपीडी ब्लॉक, आईपीडी ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, नर्सिंग कॉलेज भवन, बालक/बालिका हॉस्टल समेत कुल 25 प्रकार के भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है।
100 करोड़ की बढ़ोतरी
अभियंताओं ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य के लिए पहले 565 करोड़ का बजट बनाया गया था। बाद में बजट में 100 करोड़ की बढ़ोतरी करनी पड़ी थी। इस बजट की स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ, जो अब अंतिम चरण में है। 2026 में इसे पूरा कर सरकार के हवाले कर देने का लक्ष्य है। गौरतलब है कि उक्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निर्माण बाद एक ही परिसर में पढ़ाई और इलाज दोनों होगा। इससे जिले के लोगों को अधिक लाभ मिलेगा।

