सीएम नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा जारी रखी है। पहले चरण में गुरुवार को नीतीश कुमार सिवान में होंगे, जबकि शुक्रवार को मुजफ्फरपुर और शनिवार को वो वैशाली जाएंगे। इस दौरान वो सिवान और वैशाली को विकास के कुछ और तोहफे भी देंगे। लेकिन ये वो दो जिले हैं जहां की एक-एक विधानसभा सीट काफी खास है। वो सीटें हैं सिवान की रघुनाथपुर और वैशाली की राघोपुर, समझिए पूरी बात।
22 जनवरी को सिवान में नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा
सीएम नीतीश की समृद्धि यात्रा का अगला पड़ाव सिवान है। यहां वो गुरुवार को पहुंचेंगे और जिले को कई तोहफे देंगे। सिवान सदर विधानसभा सीट पर सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम है। चुंकि सरकारी कार्यक्रम है तो इसके लिए सिवान की सभी आठों विधानसभा सीटों पर विकास के तोहफे बरसेंगे। लेकिन इसे राजनीति का बदलता वक्त कहिए या फिर नए दौर की सियासत, कि विपक्ष के विधायक ऐसे कार्यक्रमों में न के बराबर शरीक होते हैं।
क्या ओसामा शहाब जाएंगे नीतीश की समृद्धि यात्रा में
जाहिर है कि जिले की बात है तो कोई भी विधायक अलग नहीं है। लेकिन सिवान की 8 में से 7 सीटों पर NDA का कब्जा है, जबकि एक सीट रघुनाथपुर है जहां दिवंगत और अपने समय के बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब राजद से विधायक बने हैं। अब सवाल यही है कि क्या ओसामा शहाब नीतीश की समृद्धि यात्रा में आएंगे? एक तरह से देखा जाए तो इसकी संभावना न के बराबर है। एक तो शहाबुद्दीन के जिंदा रहते तक वो नीतीश कुमार के कट्टर विरोधी रहे। वहीं दूसरी तरफ जब शहाबुद्दीन के परिवार ने बीच में राजद से नाता तोड़ लिया था, तब भी परिवार का कोई सदस्य जदयू या NDA के खेमे में नहीं गया।
क्या तेजस्वी आएंगे वैशाली वाली समृद्धि यात्रा में?
अब ये सवाल भी मौजू हो जाता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से विधायक हैं। वैशाली में नीतीश की समृद्धि यात्रा 24 जनवरी यानी शनिवार को है। यहीं यात्रा का समापन होगा। अब नीतीश वैशाली आएंगे तो ऐसा तो होगा नहीं कि वो राघोपुर छोड़ कर बाकी सभी सीटों को विकास के तोहफे देंगे। वो राज्य के सीएम हैं तो सभी सीटों यानी पूरे जिले को एक नजर से देखेंगे।ऐसे में सवाल यही है कि क्या तेजस्वी यादव समृद्धि यात्रा में नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करेंगे। नीतीश की अब तक की समृद्धि यात्रा को देखें तो अभी तक किसी भी जगह पर विपक्षी नेताओं ने उससे परहेज ही किया है। इसलिए तय मान लीजिए कि तेजस्वी भी इससे दूरी बनाए रखेंगे।

