सीतामढी में नवनिर्वाचित मुखिया के भाई की अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वही चार लोगों की अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी। घायलों को पुपरी पीएचसी में भर्ती कराया है। घटना से गुस्साएं लोगों ने पुपरी थाने का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने शव के साथ मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया है। घटना सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर गांव की है जहां दिनदहाड़े नवनिर्वाचित मुखिया जकी अमीन के भाई मो.नसरुल्लाह को चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने पुपरी थाने का घेराव कर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।
लोगों का आरोप है कि पुलिस सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा पायी जिसके कारण यह घटना हुई। बता दे कि पंचायत चुनाव से पूर्व दिल्ली के नबी करीम में जकी अमीन की लात घूसो व लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया था। उस वक्त दिल्ली में मुखिया प्रत्याशी की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जो खूब वायरल भी था।
शनिवार को अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया जकी अमीन के भाई मो.नसरुल्लाह को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस दौरान अपराधियों ने चार लोगों को पीट-पीट कर घायल कर दिया। सभी का इलाज पुपरी पीएचसी में चल रहा है। मृतक के परिजन आवापुर दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया नन्हे और पूर्व सरपंच अब्दुल्लाह को मुख्य आरोपी बता रहे हैं।
फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस पूरे गांव में कैंप कर रही है। ग्रामीणों ने इस दौरान पुपरी थाने का भी घेराव कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। थाने का घेराव कर रहे लोगों को समझाने जदयू विधायक दिलीप राय भी पहुंचे। लेकिन लोग इतने आक्रोशित थे कि मुख्य सड़क पर शव को रख दिया और यातायात को बाधित कर दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
स्रोत 1st बिहार झारखंड