मुजफ्फरपुर के सदर थाना की पुलिस ने शांति विहार कॉलोनी से फर्जी ADM को गिरफ्तार किया है। जब सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा फोर्स लेकर उसे पकड़ने गए तो उसने पुलिस पर ही नकली पिस्टल तान दी थी। पुलिस को उस समय लगा कि पिस्टल असली है। इससे पुलिस कुछ सेकेंड के लिए घबरा गई, लेकिन सब इंस्पेक्टर जैनेंद्र झा और मणिभूषण कुमार ने एक झटके में उसे जमीन पर पटक दिया। उसके हाथ से पिस्टल छीन लिया। तब पुलिस को पता लगा कि पिस्टल नकली है।
उसने फर्जी अफसर बनकर एक विधवा से शादी की। बाद में कैश और प्लॉट बेचकर रुपए ऐंठ लिए। पूछताछ में उसकी पहचान पटना के गर्दनीबाग के आकाश कुमार के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी प्रभा के साथ रहता है। इसी घर से पुलिस ने उसे दबोचा। वह अपनी पत्नी और रिश्तेदारों से बताया था कि कुछ दिन में डीएम बन जाएगा।
दो नकली पिस्टल से लेकर तीन वायरलेस सेट मिले
आकाश के घर की तलाशी ली गई। वहां से कटिहार और मुजफ्फरपुर ADM का प्लेट, मुजफ्फरपुर समाहरणालय का प्लेट, कई दस्तावेज, दो नकली पिस्टल, कई मेडल, लाल बत्ती, तीन वायरलेस, बिहार सरकार का आई कार्ड, चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस जब उसे हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठा रही थी तो इस दौरान भी उसने खूब जोर जबरदस्ती की। सिपाहियों की मदद से उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर थाना लाया गया। आरोपी के साला प्रकाश कुमार ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। टाउन DSP रामनरेश पासवान ने बताया कि- पूछताछ चल रही है। कल उसे जेल भेजा जाएगा।