सीतामढ़ी से नई अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत शुक्रवार 8 अगस्त से होने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में इस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस आधुनिक गैर-वातानुकूलित ट्रेन का संचालन सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच किया जाएगा। यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में एक दिन चलेगी। बिहार से दिल्ली रूट पर चलने वाली यह चौथी अमृत भारत ट्रेन होगी। इससे पहले दरभंगा – दिल्ली आनंद विहार, पाटलिपुत्र – नई दिल्ली और बापूधाम मोतिहारी – दिल्ली आनंद विहार के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की जा चुकी है।
तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे सीतामढ़ी से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। पहले दिन इसे उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा, जो अगले दिन दोपहर करीब दो बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस बीच इस ट्रेन का ठहराव बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, टुंडला और गाजियाबाद में होगा।
शेड्यूल और किराया जल्द जारी होगा
सीतामढ़ी-दिल्ली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नियमित संचालन का शेड्यूल और किराया भी जल्द जारी होने की संभावना है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अभी इसकी टिकट बुकिंग शुरू नहीं हुई है।
सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच दूसरी अमृत भारत
सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए यह दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी। अभी दरभंगा से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस के बीच अमृत भारत ट्रेन चल रही है, जो सीतामढ़ी, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर होकर ही दिल्ली जाती है। इसका संचालन सप्ताह में दो दिन (सोमवार और गुरुवार) को होता है।
