घर से झंडा देखने निकले 16 वर्षीय रिपू कुमार की हत्या के बाद बुधवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने डुमरा थाना क्षेत्र के भीसा पथ को जाम कर जमकर हंगामा किया। घटना के विरोध में सुबह से ही भीसा–जेल रोड को ग्रामीणों ने बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लगभग चार घंटे तक हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप था कि मंगलवार देर शाम शव बरामद होने के बाद भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की। न ही घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई और न ही अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया। मृतक रिपू कुमार के पिता सीताराम राय ने बताया कि मंगलवार की शाम झंडा देखने के लिए घर से निकला था। इस दौरान गांव के ही दो परिचित युवक शाम में किसी बहाने से उसे घर से बुलाकर ले गए। जिसके बाद बातचीत में किसी विवाद को लेकर दोनों ने रिपू को उसी के घर के नजदीक गोली मार दी। इसके बाद घायल रिपू को मोटरसाइकिल पर बैठाकर वे मेहसौल की ओर निकल गए। मेहसौल मार्ग के नाहर चौक के पास उसे फेंककर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल रिपू की वहीं मौत हो गई। जिसके बाद मेहसौल थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। घटना की जानकारी रात में ही गांव में फैल गई, लेकिन देर रात तक पुलिस की जांच और एफआईआर दर्ज न होने से लोगों में रोष बढ़ता चला गया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने कथित लापरवाही के विरोध में भीसा पथ को जाम कर दिया।
बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे ग्रामीण माधोपुर रोशन-भीसा चौक पर जमा होने लगे। कुछ ही देर में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और सड़क पर बांस, लकड़ी तथा पत्थर डालकर मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। जाम लगते ही भीसा–जेल रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। उनका आरोप था कि हत्या जैसी गंभीर घटना के बाद भी पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई। स्थानीय निवासी संजय राय ने बताया कि यदि समय रहते रिपू को अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों ने जानबूझ कर रिपू को गोली मारने के बाद दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, ताकि जांच जटिल हो जाए। ग्रामीणों ने कहा कि दोनों आरोपी शातिर है। गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रहेगा।
^घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की गहन जांच चल रही है और बहुत जल्द आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। – मो. असादुल्लाह, थानाध्यक्ष, मेहसौल थाना
रिपू की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की मां संगीता देवी और चाचा राजकिशोर राय का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। लोग घटना की क्रूरता को लेकर सदमे में हैं। घटना के बाद भीसा और आसपास के इलाकों में तनाव कायम है। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मृतक परिवार को न्याय दिलाया जाए।

