पटना :-शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में ड्रोन से मिल रही सफलता से उत्साहित बिहार सरकार अब हैवी मोटर बोट की सहायता लेने की तैयारी कर रही है और इसके प्रकिया शुरू कर दी गई है.इस हैवी मोटर बोट का उपयोग गंगा नदी में निगरानी के लिए होगा क्योंकि शराब माफिया बड़े पैमाने पर तस्करी के लिए जलमार्ग का उपयोग करतें हैं.
हैवीवेट मोटरबोट में सर्चलाइट और नेविगेशन लाइट की व्यवस्था होगी ताकि इससे रात के अंधेरे में भी गश्ती की जा सके।इसके साथ ही मोटर बोट पर ड्रोन लैंडिंग की सुविधा भी रहेगी, ताकि नदी में गश्ती के दौरान इसका इस्तेमाल करते हुए आसपास के इलाकों पर ऊपर से नजर रखी जा सके।
बिहार सरकार इसके साथ ही वाहन स्कैनिंग मशीन की भी खरीददारी करने जा रही है.इससे मद्य निषेध विभाग वाहनों की जांच की जाएगी और पुलिस विभाग भी इसका उपयोग दूसरे काम के लिए कर सकेगी.मिली जानकारी के अनुसार इस खरीददारी पर करीब 100 करोड़ की राशी खर्च होने वाली है.