सीतामढी/सोनबरसा। सोनबरसा थाने के चिलरी गांव के पास चावल व्यवसायी को बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार की रात गोली मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर स्थित रिंगबांध स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जख्मी की पहचान सोनबरसा पंचायत के चिलरी गांव निवासी रामविलास महतो के 55 वर्षीय पुत्र सोनेलाल महतो के रूप में की गयी है। जख्मी के भाई शुभलाल महतो ने बताया कि सोनबरसा हनुमान चौक पर ही चावल की गद्दी है। रात में दुकान से एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से गांव जा रहे थे।
गांव में प्रवेश करने से पूर्व ही वहां मौजूद बदमाशों ने गोली मार दी। भाई ने आशंका जतायी की लूट की नीयत से ही गोली मारी गयी है। गोली लगने से भाई सड़क पर गिर गए। उसके बाद बदमाश नेपाल की ओर फरार हो गए। हल्ला होने पर ग्रामीण पहुंचे। उनके सहयोग से सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि सीने में गोली लगी है। ऑपरेशन किया जा रहा है। स्थिति नाजुक है। ऑपरेशन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सोनबरसा थाने की पुलिस छानबीन कर रही है।
