केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि पलटू बाबू ने बिहार के जनादेश को धोखा दिया, मगर नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में देश को आतंकवाद से मुक्त किया. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं लालू प्रसाद को कहना चाहता हूं की धारा 370 खत्म होने के बाद कश्मीर में किसी को भी कंकर चलाने की हिम्मत नहीं हुई है.
शाह ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि INDIA गठबंधन का केवल एक उद्देश्य है, वो है नरेंद्र मोदी का विरोध करना. सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश को शर्म आनी चाहिए, उन्होंने लालू प्रसाद के खिलाफ राजनीति की और आज लालू प्रसाद की गोदी में जाकर बैठ गए हैं.
छठी मैया से प्रार्थना करता हूं कि…
अमित शाह ने बिहार की जनसभा में कहा कि मैं छठी मैया से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले दिनों में बिहार पलटू राम (नीतीश कुमार) और जंगल राज्य से मुक्त हो. 2024 में बिहार की जनता से अपील करना चाहूंगा कि वह 40 की 40 सीट मोदी जी के झोली में डाल दें. 2025 में बिहार में कमल की सरकार बनानी है. बिहार की जनता ने 2020 में लालू के जंगल राज के खिलाफ वोट दिया था. लेकिन प्रधानमंत्री बनने के लिए पलटू राम (नीतीश कुमार) ने बिहार के जनादेश के साथ धोखा किया.
‘एक को पीएम बनना है तो दूसरे को सीएम’
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है और लालू प्रसाद को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है. उन्होंने नीतीश पर हमला बोलते हुए कि नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन में किसी भी पार्टी ने संयोजक तक नहीं बनाया, तो उन्हें प्रधानमंत्री बनने का सपना छोड़ देना चाहिए. आने वाले दिनों में नीतीश कुमार देखेंगे कि लालू प्रसाद उनकी क्या हालत करते हैं. पलटू बाबू ने बिहार के जनादेश को धोखा दिया, मगर नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में देश को आतंकवाद से मुक्त किया.
राम मंदिर को लेकर जनता से पूछे सवाल
बिहार की जनता से अमित शाह ने पूछा कि बिहार के लोग बताएं अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं बनना चाहिए था? 22 जनवरी 2024 में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. पलटू बाबू ने बिहार के जनादेश को धोखा दिया, मगर नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में देश को आतंकवाद से मुक्त किया. लालू प्रसाद को कहना चाहता हूं कि धारा 370 खत्म होने के बाद कश्मीर में किसी को भी कंकर चलाने की हिम्मत नहीं हुई है.
जातीय सर्वे छलावा है…’
अमित शाह ने कहा कि बिहार के पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के लोगों से कहने आया हूं कि जातीय सर्वे केवल छलावा है. बीजेपी ने जातीय सर्वेक्षण का समर्थन किया था, लेकिन हमें नहीं मालूम था कि लालू प्रसाद के दबाव में सर्वेक्षण में मुसलमान और यादवों की आबादी बढ़ा दी जाएगी और पिछड़ों के साथ अन्याय होगा. लालू प्रसाद अब क्या यह घोषणा करें कि क्या बिहार में अब मुख्यमंत्री अति पिछड़ा समाज का होगा, क्योंकि लालू प्रसाद कहते हैं जिसकी जितनी आबादी उतनी उसकी भागीदारी.