सीतामढी जिला के उतरांचल में भूतही का ऐतिहासिक एवं फुलकाहा का चर्चित महावीरी झंडोत्सव रविवार को निर्धारित समय पर संपन्न हो गया।भूतही के साथ फुलकाहा का संयुक्त झाड़ोत्सव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी संवेदनशील स्थानों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल कि तैनाती किया था। फतहपुर के पैठान चौक के सरवरपुर मोड़ पर सरवरपुर एवं बेला के जुलुस एवं खिलाड़ियों ने ढोल नगारे के साथ काफी देर तक एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। विधि व्यवस्था के तहत सदर एसडीओ प्रशांत कुमार एवं सदर डीएसपी रामकृष्ण के साथ प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि झंडोतोलन के दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिकों के सूझ बुझ से झंडोत्सव पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
वही प्रखण्ड स्तरीय जनप्रतिनिधि जिला पार्षद सुनील उर्फ संजय कुमार, सरपंच जहांगीर अहमद खान भुतही मुखिया अखिलेश कुमार पैक्स संजय पुर्वे, पूर्व मुखिया मनोज कुमार मुखिया प्रतिनिधि मो जियाउद्दीन उर्फ तन्नू ने शांतिपूर्ण झंडोत्सव पर्व संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बिहार विधान सभा के उप सभापति डा रामचंद्र पुर्वे ने झंडोत्सव का जायजा लिया।