बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ती जा रही है। इस बीच आज समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली में सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व की लालू-राबड़ी की राजद की सरकार को निशाने पर लिया है।
जिला समस्तीपुर से जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व की राजद की सरकार ने बिहार के लिए कोई विकास का कार्य नहीं किया। उन्होंने लालू-राबड़ी की सरकार पर आरोप लगाया कि इन्होंने अपने परिवार के लिए काम किया है। वहीं, एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा है कि JDU हमेशा NDA का हिस्सा रहेगी।
लालू- राबड़ी ने अपने परिवार के लिए काम किया- सीएम नीतीश
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “बिहार की पिछली सरकार ने बिहार के लोगों के विकास के लिए कभी कुछ नहीं किया। जब उन्हें (लालू प्रसाद यादव) सत्ता से हटाना पड़ा, तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। उन्होंने अपने परिवार के लिए काम किया।”
हम हमेशा एनडीए के साथ रहेंगे- नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश ने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कहा, “हम हमेशा एनडीए के साथ रहेंगे। ” यहां बता दें कि सीएम नीतीश कई बार एनडीए से गठबंधन तोड़कर राजद के साथ जा चुके हैं। लेकिन आज फिर से उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया है कि वे यानी कि उनकी पार्टी जदयू भी हमेशा एनडीए का हिस्सा रहेगी। मालूम हो कि इससे पहले नीतीश कभी एनडीए में तो बीते वर्षों में दो बार राजद गठबंधन में जा चुके हैं। इस कारण राजनीतिक गलियारे में उनपर पलटी मारने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन नीतीश कुमार बार-बार अब इस बात को कह रहे हैं कि वे एनडीए का हमेशा हिस्सा रहेंगे।

