बिहार में लगातार सियासी हलचल बढ़ रही है. इसी कड़ी में अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस बार नीतीश कुमार के लिए पलटी मारना नहीं होगा. जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने ये बात RJD के विधायकों और नेताओं के साथ मीटिंग में कही है. इस दौरान लालू यादव ने बहुमत को लेकर अपनी बात रखी है उन्होंने कहा है कि उनके पास बहुमत को आंकड़ा हैं.
सूत्रों से बताया है कि RJD खेमा भी अपनी खेमाबंदी के लिए तैयार हो गया है. जानकारी के अनुसार, गठबंधन टूटने पर RJD की तरफ से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज दिन में एक बजे सरकार बनाने का दावा किया जा सकता है. गौरतलब है कि RJD, कांग्रेस, वाम दल के 114 विधायकों के साथ जीतन राम मांझी के चार विधायकों को भी अपने पाले लाने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, RJD ने कि जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया था. हालांकि जीतन राम मांझी इस बात को सिरे से नाकारा है. इसके अलावा RJD, एआईएमआईएम के एक और एक निर्दलीय विधायक के दम पर बहुमत के आंकड़े 122 से दो सीटें कम, यानी 120 सीटों पर पहुंच जाएगी. इसके अलावा RJD इस समय JDU के कुछ विधायकों को भी तोड़ने का दावा कर रही है.
वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी के आवास 5 देशरत्न मार्ग में आज राजद की आज महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव यहां अपने विधायकों के साथ रणनीति बना सकते हैं. बिहार में आए सियासी भूचाल के पास इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. खबर के अनुसार, तेजस्वी इस बैठक में सरकार बनाने का दावा भी कर सकते हैं.