डुमरा| ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक सीतामढ़ी में प्रभारी अधिकारी ओआईसी के पद पर कर्नल अजय कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया। पूर्व सैनिकों का अस्पताल ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में पिछले कई महीनों से प्रभारी अधिकारी का पद खाली चल रहा था। इस कारण पॉलीक्लिनिक को व्यवस्थित व सुचारू रूप से चलाने में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कि स्थानीय पूर्व सैनिकों की तत्परता और विभागीय सक्रियता से पॉलीक्लिनिक में ओआईसी की प्रतिनियुक्ति संभव हो पाया है। साथ ही मेडिकल डॉक्टर सौरभ राज की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके आने से जिले के पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा ससमय उपलब्ध हो पाएगा।
सीतामढ़ी जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि जिले के पूर्व सैनिकों के प्रति उदासीन है, इनके तरफ से जिले में निवास कर रहे सेना के जवान पूर्व सैनिक एवं उनके परिजनों के हित सम्मान अधिकार की अनदेखी हो रही है। नए पदाधिकारी एवं डॉक्टर को तिरंगा अंगवस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

