बिहार में लगातार ठंड बढ़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी सोमवार को प्रदेश के 24 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड-डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले एक हफ्ते में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी।
पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के कई जिलों में सुबह और देर रात घना कोहरा छाया रहा। गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सबसे कम तापमान रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, 25 दिसंबर के बाद पूरे बिहार में कोल्ड-डे की स्थिति बन सकती है। इस दौरान दिन के समय में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे रहेगा। इससे दिन-रात हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस की जाएगी।
कोहरे के कारण तीन फ्लाइट रद्द, 13 लेट
कोहरे की वजह से विमानों और ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। विजिबिलिटी कम होने से रविवार को एअर इंडिया की पटना-दिल्ली और इंडिगो की पटना-कोलकाता एवं पटना-चेन्नई की फ्लाइट रद्द रही। वहीं 13 जोड़ी विमान लेट रहे। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार, मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह भी पटना में घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है।
ऐसे में सुबह की दिल्ली और कोलकाता की एक-एक फ्लाइट रद्द रह सकती है। 10 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन 1 से 2 घंटे तक देरी से हो सकता है। अपने विमान का समय देख कर ही घर से निकलें।
उधर, रविवार को तेजस राजधानी 8 घंटे तो संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 6 घंटे लेट पहुंची। इसके साथ ही हरिद्वार-राजगीर स्पेशल 19 घंटे, इस्लामपुर-पटना मेमू 1 घंटा, पटना-कोटा एक्सप्रेस 2 घंटे, दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 घंटा, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 2 घंटे, दिल्ली-पटना अमृत भारत एक्सप्रेस 3 घंटे, महानंदा एक्सप्रेस 1 घंटा, फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे और कुंभ एक्सप्रेस 5 घंटे लेट रही। विमानों और ट्रेनों की लेटलतीफी से इस ठंड में यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

