उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. आज, 25 सितंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली बार शिखर पर ध्वज फहराने का ऐतिहासिक पल होगा. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले इस ध्वजारोहण समारोह की शानदार तैयारियां की गई हैं. मंदिर और शहर को फूलों से सजाया गया है. इस पवित्र कार्यक्रम पर अयोध्या को चमकाने के लिए करीब 100 टन फूलों का इस्तेमाल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या का दौरा करेंगे और श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे, जो इसके निर्माण के पूरा होने का प्रतीक होगा.
रामनगरी में ध्वजारोहण समारोह के लाइव टेलीकास्ट की भी पूरी तैयारी की गई है. कार्यक्रम में सभी लोगों का पहुंच पाना मुमकिन नहीं है. ऐसे में अयोध्यावासियों को कार्यक्रम को दिखाने की तैयारी की गई है. सूचना विभाग की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम की भव्यता हर कोने तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी ने कहा कि अयोध्या नगर, तहसील और ब्लॉक स्तर पर 50 से ज्यादा स्थानों पर एलईडी वॉल और एलईडी वैन स्थापित किए जा रहे हैं. इस पर कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा.
लोगों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी लोगों को भी संबोधित करेंगे. पीएमओ के बयान में कहा गया है, ‘यह कार्यक्रम मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की शुभ पंचमी तिथि को होगा, जब श्री राम और मां सीता की विवाह पंचमी का अभिजीत मुहूर्त भी है.’ पीएमओ के बयान के मुताबिक यह तिथि नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस के साथ भी मेल खाती है, जिन्होंने 17वीं सदी में अयोध्या में लगातार 48 घंटे ध्यान लगाया था. इससे इस दिन का आध्यात्मिक महत्व और बढ़ जाता है.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए
अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में धर्म ध्वज स्थापना समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल और कई स्पेशल यूनिट की तैनाती की गई है. आधिकारिक बयान के अनुसार, सुरक्षा योजना के तहत उच्च अधिकारियों को रणनीतिक नेतृत्व के लिए तैनात किया गया है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी और निरीक्षकों की बड़ी संख्या शामिल है.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक स्तर के 30 अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 90 अधिकारी, 242 उपनिरीक्षक, 1060 निरीक्षक (पुरुष), 80 महिला उपनिरीक्षक, 3090 पुरुष हेड कांस्टेबल, 448 महिला हेड कांस्टेबल तैनात किए जा रहे हैं. इसके अलावा यातायात विभाग के 800 से ज्यादा कर्मी भी ड्यूटी पर रहेंगे. बीडीएस यूनिट, एक्स-रे जांच मशीन, सीसीटीवी, विशेष सुरक्षा वैन, गश्ती इकाई और एंबुलेंस इकाइयों का भी प्रावधान किया गया है. स्थानीय पुलिस के अलावा, एटीएस कमांडो की विशेष टीम, एनएसजी स्नाइपर यूनिट और एंटी-ड्रोन यूनिट भी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तैनात की गई हैं.

