सीतामढ़ी, जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों के ई-केवाईसी कार्य, राशन कार्ड से संबंधित कार्यवाही, खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
ई-केवाईसी की स्थिति
समीक्षा में पाया गया कि जिले की वर्तमान रैंकिंग 26वीं है और औसत ई-केवाईसी प्रतिशत 74.88% है।
- सोनबरसा प्रखंड का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जहाँ केवल 69.49% प्रगति दर्ज हुई।
- परिहार प्रखंड में ई-केवाईसी कार्य की प्रगति 72.63% रही।
- इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की और सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय निर्देशानुसार सभी राशन कार्डधारियों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी किसी भी हाल में सुनिश्चित करें।
राशन कार्ड से जुड़ी कार्यवाही
बैठक में डीएम ने राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों पर भी समीक्षा की। उन्होंने सभी एम.ओ. (Marketing Officer)/एसडीओ (Sub-Divisional Officer) को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा में सभी आवेदनों पर प्रपत्र–क एवं प्रपत्र–ख का निष्पादन सुनिश्चित करें।
खाद्यान्न उठाव एवं वितरण
सीतामढ़ी जिलाधिकारी ने खाद्यान्न उठाव और वितरण की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी एमओ, एसडीओ और जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) को आदेश दिया कि पात्र लाभुकों को ससमय और पारदर्शी तरीके से राशन उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने साफ कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई तय है।
अन्य विषयों पर चर्चा
बैठक में आपूर्ति टास्क फोर्स से संबंधित अन्य विषयों की भी समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO), सभी एसडीओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे और अपने-अपने स्तर पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
