नगर निगम द्वारा आवंटित घाट पर निरीक्षण के क्रम में निगम कर्मी के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। निगम के वसूली सिपाही राहुल रंजन ने नगर थाना में आवेदन देकर वार्ड 14 के पार्षद पति मुकेश ठाकुर, उनके पुत्र चंदन कुमार और सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। थाने में दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि घटना वार्ड नंबर 14 के छठ घाट पर हुई, जहां वे नगर निगम की ओर से लाइटिंग और अन्य कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
इसी दौरान आरोपितों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज, ईंट-पत्थर और हाथ में पहनी धातु की वस्तु से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपितों ने पीड़ित से नकद राशि और सोने की चेन भी छीन ली। राहुल रंजन ने बताया कि इससे पहले भी दो दिन पूर्व उनके मोबाइल पर अपशब्द कहे गए थे। उन्होंने इस संबंध में डीएम को मौके पर ही शिकायत दी। डीएम के निर्देश पर उन्होंने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर आयुक्त डॉ. गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि छठ महापर्व के दौरान नगर निगम के कुल 14 कर्मियों को विभिन्न वार्डों के घाटों पर आवंटित किया गया था।

